Raveena Tandon, Bharti and Farah for hurting religious sentiments FIR filed in Punjab. Bollywood actress Raveena Tandon, producer-director Farah Khan and ace comedienne Bharti Singh have been booked by Amritsar's police for allegedly hurting religious sentiments of a community during a TV show. SSP Vikram Jeet Duggal of Tribune India has confirmed the development to Tribune India. As per the SSP, a case under Section 295-A IPC has been registered at Ajnala police. The show was relayed on Christmas day. More details regarding the case are awaited.
बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं..क्योंकि इन सभी के खिलाफ पंजाब के अमृतसर में शिकायत दर्ज करवाई गई है...फराह, भारती और रवीना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है...बता दे तीनों पर आरोप है कि इन्होंने एक प्राइवेट वेब और यूट्यूब चैनल के लिए बनाए गए एक कॉमेडी प्रोग्राम में ईसाई धर्म के शब्द का प्रयोग किया है..शिकायत में कहा गया है कि ईसाई धर्म में इस्तेमाल होने वाले शब्द का इन तीनों ने प्रोग्राम में इस्तेमाल किया है और ये सीधा धर्म का अपमान है.
#RaveenaTandon #FarahKhan #BhartiSingh #Punjab